Accident news: A horrific road accident occurred in Sidhi district, five seriously injured
Sidhi accident news: सीधी। सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढिया में 29 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार की रात्रि 9:30 बजे के आसपास ऑटो एवं पिकअप के बीच में आमने-सामने की आपसी भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
यह लोग हुए हैं गंभीर रूप से घायल
जैसे ही यह घटना हुई घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई जानकारी पाकर 108 एंबुलेंस के चालक महेंद्र मिश्रा एवं EMT प्रकाश सोनी के द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घायल राजबली सिंह पिता बलिराज सिंह उम्र 32 वर्ष, तिलकराज सिंह पिता राजबहादुर सिंह उम्र 16 वर्ष, विष्णु बहादुर सिंह पिता चक्रभान सिंह उम्र 38 वर्ष तीनो निवासी ग्राम खोंचीपुर एवं राजनाथ बैगा पिता जमाहिर बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भितरी चितरंगी जिला सिंगरौली, जस्मीन बेगम पति जलालुद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मायापुर को जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार हेतु दाखिल कराया।