Voter awareness Divyangjan motorized tricycle rally organized
दिनांक 17-09-2023 को SVEEP गतिविधियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली के अरुण परमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल रैली का किया गया आयोजन। रैली में कुल 68 दिव्यांगजन द्वारा ये रैली निकली गई । कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक कराया गया तथा मतदाता जागरूकता अंतर्गत दिव्यांगजन की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल रैली निकल गई जो डीआरसीसी से प्रस्थान कर ट्रामा सेंटर बैढ़न से होते हुए मेन मार्केट तक निकली गई।
उक्त कार्यक्रम में विधायक सिंगरौली राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, दिलीप शाह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे ,उपसंचालक सामाजिक न्याय अनुराग मोदी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर डीके मिश्रा, चेयरमैन एस बी सिंह, समाजसेवी डॉ आर डी पांडे, जिला समन्वयक अवनीश पाठक ,डॉ अश्वनी तिवारी उपस्थित रहे।