Trending Now

special trains: यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी होकर चलाई जा रही हैं चार वन-वे स्पेशल ट्रेनें

Rama Posted on: 2023-12-12 13:43:00 Viewer: 325 Comments: 0 Country: India City: Delhi

special trains: यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी होकर चलाई जा रही हैं चार वन-वे स्पेशल ट्रेनें special trains: For the convenience of passengers, four one-way special trains are being run through Barauni.

 

special trains: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा पूर्वोत्तर भारत से दिल्ली, बड़ोदरा एवं भोपाल आदि जगह के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर बरौनी के रास्ते चार वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। नार्थ ईस्ट से सभी ट्रेनें बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी।

न्यू जलपाईगुड़ी-दिल्ली वन-वे स्पेशल ट्रेन (05799)

यह स्पेशल ट्रेन 16 दिसम्बर को 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस वन-वे स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी-दिल्ली वन-वे स्पेशल 15 दिसम्बर को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे खुलकर, 17.00 बजे कटिहार, बरौनी 19.45 बजे बरौनी, 22.15 बजे पाटलिपुत्र तथा 16 दिसम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) 02.00 बजे रुकते हुए 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस वन-वे स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। इस तरह यह ट्रेन कटिहार-बरौनी- पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलेगी।

गुवाहाटी-उधना वन-वे स्पेशल ट्रेन (05679)

यह स्पेशल ट्रेन 12 दिसम्बर को गुवाहाटी से रात साढ़े आठ बजे (20.30 बजे) खुलकर 13 दिसम्बर को सुबह 07.10 बजे कटिहार, 10.15 बजे बरौनी, 12.05 बजे हाजीपुर, 13.10 बजे पाटलिपुत्र एवं 17.00 बजे डीडीयू रुकते हुए 14 दिसम्बर को 14.50 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के एक कोच होंगे।

रंगापाड़ा नॉर्थ-रानी कमलापति वन-वे स्पेशल (05877)

यह स्पेशल ट्रेन 14 दिसम्बर को 04.00 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रंगापाड़ा नॉर्थ-रानी कमलापति वन-वे स्पेशल 12 दिसम्बर को रंगापाड़ा नॉर्थ से आठ बजे खुलकर 13 दिसम्बर को 00.05 बजे कटिहार, सुबह 03.00 बजे बरौनी, 04.55 बजे हाजीपुर, 05.40 बजे पाटलिपुत्र एवं 09.00 बजे डीडीयू रुकते हुए 14 दिसम्बर को 04.00 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के आठ, शयनयान श्रेणी के चार एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। यह ट्रेन कटिहार-बरौनी- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलेगी।

डिब्रूगढ़-वडोदरा वन-वे स्पेशल ट्रेन (05936)

स्पेशल ट्रेनों के इस क्रम में डिब्रूगढ़-वडोदरा वन-वे स्पेशल ट्रेन 16 दिसम्बर को डिब्रूगढ़ से सुबह 05.00 बजे खुलकर देर रात 17 दिसम्बर को 01.10 बजे बरौनी जंक्शन, 03.00 बजे हाजीपुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) में 09.15 बजे रुकते हुए 18 दिसम्बर को 13.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी। बता दें की इस वन-वे स्पेशल ट्रेन में भी शयनयान श्रेणी के 15 कोच लगाए जा रहे हैं।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall