Trending Now

Singrauli News : पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिर

Rama Posted on: 2024-04-26 13:03:00 Viewer: 269 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिर Singrauli News: Police arrested two accused for trying to convert people by luring them with money.

 

Singrauli News : हिंदू मतावलंबियों को रुपए का लालच देकर ईसाई मत में धर्मांतरण करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उनके द्वारा ग्रामीण लोगों को पैसे का लालच व अच्छे इलाज एवं निशुल्क पढ़ाई आदि का प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। लोगों की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर इस गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्य और इनके द्वारा दिए जा रहे हैं पैसों के स्रोत को लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी बीरेश कुमार बैस पिता गुलाब प्रसाद बैस निवासी घिनहागांव ने बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई कि गांव के रहने वाले रामसुभग साकेत तथा बुद्धसेन साकेत पहले से ही हिन्दू धर्म छोड़कर इसाई धर्म (क्रिस्चियन धर्म) अपना चुके हैं तथा क्षेत्र में हिन्दूओं को धर्म परिवर्तन कर इसाई धर्म (क्रिस्चियन धर्म) अपनाने हेतु जबरन प्रलोभन एवं दबाव दे रहे हैं। जिनके द्वारा पूर्व में भी कई लोगो का धर्मांतरण कराया जा चुका है।

फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने घर आकर हिन्दू धर्म को नीचा दिखाकर ईसाई धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ बताकर गुमराह किया जा रहा था। तथा प्रलोभन दिया जा रहा था कि ईसाई धर्म में धर्मांतरण के बाद नौकरी भी लगवा देंगे तथा रूपये पैसे की कोई कमी नही होगी तथा तुम्हारे बच्चों को अच्छी स्कूलो में दाखिला दिलवाकर निः शुल्क पढ़ाएंगे तथा अच्छी अस्पताल बनवा देंगे एवं अच्छी अस्पतालों में ईलाज भी करायेंगे।

बिकेश ने बताया कि पिछले 06 माह से उसके समेत मोहनलाल साकेत, हिन्छलाल साकेत, नन्दलाल साकेत एवं गांव के अन्य हिन्दू समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन कर हिन्दू से इसाई बनने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 360/2024 धारा म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 पंजीबद्ध कर आरोपी रामसुभग साकेत पिता रामशरण साकेत उम्र 42 वर्ष एवं बुद्धसेन साकेत पिता रामशरण साकेत उम्र 48 वर्ष दोनो निवासी घिनहागांव थाना बरगवां को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त कार्यवाही में उपनिरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि अजीत सिंह, सउनि विशेषर प्रसाद, विजय पटेल, पंकज सिंह, अनूप मिश्रा, भगवानदास प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall