Singrauli News: अबैध रेत परिवहन करते कोतवाली पुलिस ने वाहन 407 टिपर किया जप्त

Rama Posted on: 2024-04-18 10:46:00 Viewer: 165 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: अबैध रेत परिवहन करते कोतवाली पुलिस ने वाहन 407 टिपर किया जप्त Singrauli News: Kotwali police seized vehicle 407 tipper while illegally transporting sand.

 

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अबैध रेत परिवहन / रेत चोरी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया जिसके पालन में अ0पु0अ0 सिंगरौली शिव कुमार वर्मा ,न0पु0अ0 विध्यंनगर पी.एस. परस्ते द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुधेश तिवारी को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते वाहन 407 जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.02.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुआ रोड बैढन मे एक पीले रंग का 407 वाहन अवैध रेत बालू लोड कर बिक्री करने के लिए जाने वाला है, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुधेश तिवारी द्वारा तत्काल कोतवाली पुलिस टीम जमुआ रोड बैढन रवाना किया गया तभी पंजाबी रसोई के बगल से जमुआ जाने वाली रोड पर एक 407 वाहन जाता दिखा जिसे रोककर चेक किया जिसे चालक प्रसाद साकेत पिता जैतलाल साकेत उम्र 22 वर्ष साकिन खजुरी थाना बैढन जिला सिंगरौली म.प्र. का चला रहा था वाहन 407 क्रमांक MP66G0801 जिसमे रेत बालू लोड है । चालक प्रसाद साकेत से रेत बालू के संबंध मे कागजात चाहे गए जो कोई कागजात नही होना तथा वाहन मालिक के कहने पर रेत बालू लोड कर बिक्री करने हेतु आना बताया गया जो आरोपी चालक का कृत्य धारा 379, 414 ता.हि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से वाहन 407 क्रमांक MP66G0801 मय लोड रेत के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया ।

संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदानः निरी.सुधेश तिवारी, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्र.आर.242 सूर्यभान,प्रआर 336 सुरेन्द्र भुजवा, आर.गौतम कुमार,आर.संजू धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall