Singrauli News: Jayant Police recovered the kidnapped child in 02 hours.
Singrauli News : म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम द्वारा 02 घंटे में अन्दर बालक को किया गया दस्तयाब।
मिली जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता निवासी नेहरू बस्ती जयंत चौकी जयंत का आज दिनांक 01-08-2024 को चौकी उपस्थित आकर सूचना दिया कि मेरा लड़का उम्र करीबन 10 वर्ष जो कल रात घर से बिना बताये कही चला गया है, सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल एक टीम गठित की जाकर परिजनो को साथ लेकर कस्बा जयंत क्षेत्र में पता तलास की गई, जो पता चला कि एक लड़के को निगाही तरफ जाते देखा गया है, जिस पर तत्काल पुलिस टीम निगाही पहुंचकर पता तलास की लड़का उम्र 10 वर्ष दस्तयाब हुआ जिसे उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका – चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह परिहार, प्र०आर०-सुनील मिश्रा, विष्णु रावत, आर०-महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।