Trending Now

Sidhi News : सीधी ज़िले में युवक को पीट-पीटकर की हत्या, आरोपितों को गिरफ्तार कर घर पर चला बुलडोजर

Rama Posted on: 2024-08-01 10:58:00 Viewer: 407 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News : सीधी ज़िले में युवक को पीट-पीटकर की हत्या, आरोपितों को गिरफ्तार कर घर पर चला बुलडोजर Sidhi News: A young man was beaten to death in Sidhi district, the accused were arrested and a bulldozer ran at his house.

 

Sidhi News : सीधी। एमपी में सीधी की मड़वास में कुछ लोगों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। स्‍वजन आरोपितों को नामजद करने के साथ ही इनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। हिनौता छादा में शव रखकर धरना प्रदर्शन भी किए हैं। परिजनों ने कहा कि आरोपितों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मौजूद लोग मांग कर रहे थे कि कार्रवाई होने के बाद ही अंतिम संस्‍कार करेंगे। इधर, पुलिस 4 लोगों को दबोच कर पूछताछ करने में जुटी है। मोहल्ले में ही आरोपित रहते हैं। आपस में उनके घर की दूरी पांच सौ मीटर है।

धान लगाने के लिए मजदूर ढूंढ़ रहे थे

दिनांक 30/07/2024 दिन मंगलवार की शाम नारायण पुत्र भास्कर द्विवेदी 44 वर्ष निवासी हिनौता घर से कुछ दूर कुशवाहा के घर जाकर धान लगाने के लिए मजदूर ढूंढने की कोशिस कर रहे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में लाठी डंडा लेकर आरोपित पहुंच गए। और उसे घर के बाहर बुलाने लगे। कुशवाहा के मना करने पर जब युवक घर से नहीं निकला तो एक आरोपित घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगा। उसे बाहर खींच लिया। सभी ने मिलकर मारपीट करने लगे जान बचाकर घर की ओर भागने लगा बीच रास्ते में करीब 20 लोग लाठी डंडे लेकर खड़े हो गए। तब तक मारा जब तक मौत नहीं हो गई। इस दौरान बीच बचाव में कुशवाहा के साथ भी मारपीट हुई।

मांगें पूरी नहीं तब तक शव नहीं उठाने देंगे
हिनौता छादा में बुधवार सुबह से ही स्वजन शव लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे प्रदर्शन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई। बोल रहे-हमें न्याय चाहिए। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि जब तक मांगें पूरी नहीं तब तक शव नहीं उठाने देंगे युवक के स्‍वजन बोले-मेरे घर की जान गई है आरोपितों को फांसी की सजा मिलना चाहिए। लोगों की भीड़ जुटती देखकर 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर
बताया गया है कि घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी रोशनी ठाकुर, थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेला, कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैश, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

इनका कहना है।
पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा को ने बताया कि इस मामले में बीएनएस की धाराओं के तहत हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है एवं 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जाएगी।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall