Trending Now

Police Jan Sunwai : पुलिस जन सुनवाई में 16 आवेदको के आवेदन पर हुई सुनवाई

Rama Posted on: 2023-09-19 12:22:00 Viewer: 128 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Police Jan Sunwai : पुलिस जन सुनवाई में 16 आवेदको के आवेदन पर हुई सुनवाई Police Jan Sunwai: Hearing on the applications of 16 applicants in the police public hearing.

 

Police Jan Sunwai : पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में 30-35 लोग उपस्थित हुये जिसमें से आवेदक के रूप में 16 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक नें शिकायतो को गंभीरता से सुना गया तथा कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के समक्ष दूसरे विभाग से संबंधित शिकायतो पर सुनवाई करते हुये एवं उन्हे सही मार्गदर्शन बताते हुये समझाया गया। साथ ही संबंधित विभाग से चर्चा कर कार्यवाही किये जाने को कहा गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस)/थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने के आदेश दिये गये।
जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु मनोवैज्ञानिक श्रीमति हासमिन अख्तर एवं महिला पुलिस अधिकारी से शिकायत की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि जन सुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जावे। प्रत्येक आवेदक की शिकायतो को ध्यानपूर्वक सुना जाकर एवं निराकरण हेतु सकारात्मक कार्यवाही की जावे। पुलिस अधीक्षक नें थाना प्रभारी को यह निर्देश दिये गये की आवेदको की प्रत्येक शिकायतो का निराकरण समय सीमा में किये जाये।

पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, पी.एस. परस्ते,नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, श्रीमति आराधना सिंह, थाना प्रभारी अजाक, श्रीमति हासमिन अख्तर, मनोवैज्ञानिक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुये।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall