Trending Now

Lok Sabha Chunav in Madhya Pradesh: चौथे चरण में MP की 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार

Rama Posted on: 2024-04-30 10:59:00 Viewer: 106 Comments: 0 Country: India City: New Delhi

Lok Sabha Chunav in Madhya Pradesh: चौथे चरण में MP की 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार Lok Sabha Election in Madhya Pradesh: 74 candidates for 8 seats of MP in the fourth phase


अब तक कैश सहित 257 करोड़ रुपए से अधिक की वस्तुएं जब्त

Lok Sabha Chunav in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Fourth phase of Lok Sabha elections 2024) की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer Madhya Pradesh) अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 (Lok Sabha Election 2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 74 उम्मीदवार अंतिम रूप से चुनावी मैदान में हैं. नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार 29 अप्रैल को 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये हैं. चौथे चरण के दौरान मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में वोटिंग होन है ये 8 सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा हैं।

कहां कितने उम्मीदवार हैं?
चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा है. लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास (SC) में 8 कैंडिटेट, उज्जैन (SC) में 9 उम्मीदवार, मंदसौर में 8 अभ्यर्थी, रतलाम (ST) में 12 प्रत्याशी, धार (ST) में 7 उम्मीदवार, इंदौर में 14, खरगौन (ST) में 5 और खंडवा में 11 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं।

आखिरी दिन इतने नाम हुए वापस
29 अप्रैल को देवास में 1, रतलाम में 1, धार में 1, इंदौर में 9, खरगौन में 1 और खंडवा में 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये हैं।

28 अप्रैल तक 257 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 28 अप्रैल तक 21 करोड़ 15 लाख रुपये नगद राशि सहित 257 करोड़ 95 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

अब तक हुई बड़ी कार्रवाई
शाजापुर जिले में 23 मार्च को 8856 ली. शराब सहित 1 ट्रक जब्त किया गया. इसमें से शराब का मूल्य 96 लाख तथा ट्रक की कीमत 20 लाख रुपये है. इस प्रकार 1 करोड 16 लाख रुपये की जब्ती हुई. इन्दौर जिले में 29 मार्च को 7.7 कि.ग्रा ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसका मूल्य 7 करोड 70 लाख रुपये है. अलीराजपुर जिले में 30 मार्च को 11 हजार 448 ली. अवैध शराब सहित 1 ट्रक जब्त किया गया, जिसमें 69 लाख 46 हजार रुपये शराब की तथा 36 लाख रुपये ट्रक की कीमत है. इस प्रकार कुल राशि 1 करोड़ 5 हजार रुपये की जब्ती की हुई।

मंदसौर जिले के नयाखेडा हाईवे रोड पर 22 अप्रैल को चेकिंग के दौरान एक फोर व्हीलर में 1 करोड़ 3 हजार रुपये की नगदी तथा 4 किलो चांदी जब्त की गई. इसमें चांदी की कीमत 3 लाख 2 हजार रुपये तथा वाहन का मूल्य 10 लाख रुपये है। कुल 1 करोड़ 16 लाख रुपये की जब्ती की गई।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall