Dhurandhars of Kashi School secured second position in the entire Madhya Pradesh in the State Level Madhya Pradesh Tourism Quiz Competition 2023.
काशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया जिला सीधी ने राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज कंपटीशन 2023 में पूरे मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29/09/2023 को भोपाल स्थित मिंटो हॉल में पूरे मध्य प्रदेश से 52 जिलों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लिए , जिसमे लिखित परीक्षा में केवल 6 टीम का चयन हुआ,जहा सीधी लिखित परीक्षा में 6 टीमों में अपना स्थान बनाई । इसके बाद ऑडियो वीडियो राउंड शुरू हुआ जिसमे काफी उतार चढ़ाव हुआ और सीधी जिले के काशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलिया की टीम ने सभी को पछाड़ते हुए पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया है और सीधी को गौरवान्वित भी प्रदेश स्तर में किया है। इस टीम के छात्र है मयंक शुक्ला 10th, कामिनी शुक्ला 10th ,श्रद्धा तिवारी 12th विद्यार्थियों के इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन एवं उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।