पौधरोपण अभियान की सफलता के लिए विभागीय समन्वय आवश्यक-कलेक्टर श्री सोमवंशी

Rama Posted on: 2024-05-01 10:50:00 Viewer: 98 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

पौधरोपण अभियान की सफलता के लिए विभागीय समन्वय आवश्यक-कलेक्टर श्री सोमवंशी Departmental coordination is necessary for the success of the plantation campaign - Collector Mr. Somvanshi


पौधरोपण महा अभियान के लिए अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में पौधरोपण महा अभियान के लिए अंतविभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए पौधों को लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा करना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण के लिए संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है लेकिन आपसी समन्वय में कमी के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते है। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण महाअभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि उसे लोगों की आजीविका से जोड़े। इसके लिए क्लस्टर आधारित एप्रोच को अपनाएं। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य योजनाएं बनाएं, जो दूसरे विभागों की योजना के लिए पूरक का कार्य करें। इससे हमारे अभियान की सफलता की संभावनाएं बढ़ेगी तथा परिणाम भी अपेक्षित होंगें। कलेक्टर ने शासकीय भूमि में पौधरोपण के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि कार्ययोजना बनाने के बाद हितग्राहियों को उसके विषय में जागरूक करें तथा जिले के प्रगतिशील किसानों को इस अभियान में सहभागी बनाएं। फलदार पौधों का चयन इस प्रकार करें जो कृषकों के लिए लाभप्रद हो तथा लागत भी कम आए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार द्वारा राष्ट्रीय बांस मिशन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह किसानों के लिए अत्यन्त ही लाभप्रद है इसमें उन्हे 120 रूपये प्रति पौधा शासन द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। इसके लिए किसान को 50 से 5000 पौधे लगाने होंगे तथा आनलाइन पंजीयन कराना होगा। उन्होने नगर वन उद्यान योजना के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया। बैठक में नरेगा तथा वाटरशेड योजना के तहत किए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास प्रिया पाठक, मझौली आर.पी. त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall