Trending Now

दो बाइकों के आमने-सामने भिड़त मे 05 लोग हुये घायल

Rama Posted on: 2023-11-20 17:55:00 Viewer: 392 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

दो बाइकों के आमने-सामने भिड़त मे 05 लोग हुये घायल 5 people injured in head-on collision between two bikes

 

सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना के पास दो बाइकों के आमने सामने भिड़त मे 05 लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्यनगर थाना के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़त हो गई जिससे दोनों बाइक चालक सहित बाइक पर सवार कुल 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जाता है की थाने के पास टीवीएस बाइक जिसका नंबर (एमपी 66एमई1354) एंव फैशन प्रो (एमपी 66एमजे9996) की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गया जिसमे कुल 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे विंध्यनगर थाने के मुंसी श्यामसुंदर वैश्य ने मौके पर मौजूद लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस से 02 घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया जबकि घायल 03 लोग अपने बाइक पर बैठकर कही चले गए हालांकि थाने के मुंसी ने बाइक पर बैठकर जाने वाले तीनों घायलो का नाम एंव पता नोट कर लिया है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall