Trending Now

जी-20 बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह भारत के दौरे पर

Rama Posted on: 2023-09-04 11:41:00 Viewer: 507 Comments: 0 Country: American Samoa City: Amouli

जी-20 बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह भारत के दौरे पर US President Joe Biden to visit India this week to attend G-20 meeting

 

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वे इस सप्‍ताह अपनी भारत यात्रा की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वे अमरीका में डेलावेर स्थित रेहोबोथ बीच पर रिपोर्टरों के साथ बातचीत कर रहे थे। बाइडेन सात से दस सितम्‍बर के बीच भारत का दौरा करेंगे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी और वे वियतनाम दौरे के बाद भारत में जी-20 बैठक में भाग लेंगे।

चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के बारे में मीडिया की खबरों में दिल्‍ली में जी-20 बैठक में उपस्थित नहीं रहने के दावे पर बाइडेन ने टिप्‍पणी करते हुए कहा कि वे यह जानकर निराश हुए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि वे चीन के राष्‍ट्रपति से मिल सकते हैं। अमरीका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में समस्‍याओं की लम्‍बी सूची है। इस सूची में व्‍यापार विवाद से लेकर दक्षिण चीन समुद्र में चीन की खर्चीली उपस्थिति से ताईवान का भविष्‍य निर्भर हैं। अमरीका अधिक प्रभावी कामकाज संबंधों की बहाली के लिए काम कर रहा है।

मीडिया की खबरों के अनुसार उम्‍मीद है कि चीन के प्रधानमंत्री ली-क्‍वांग नई दिल्‍ली में जी-20 बैठक में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, हालांकि चीन के राष्‍ट्रपति के इस बैठक में भाग लेने की कोई पुष्टि नहीं की है। जी-20 के विशेष सचिव मुक्‍तेश परदेशी ने बीते शुक्रवार को कहा था कि समाचार पत्रों में कुछ खबरें सामने आई हैं, लेकिन भारत लिखित पुष्टि की अपेक्षा करेगा।

अमरीका के राष्‍ट्रपति बाइडेन, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीज़, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्‍कोल्‍ज़, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनाकियो लुला डी सिल्‍वा, जी-20 नेताओं की बैठक में शामिल हैं। इन नेताओं ने जी-20 बैठक में अपनी उपस्थिति की पुष्टि भेज दी है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall