Trending Now

Mia Khalifa: मिया खलीफा ने इस्त्रायल-हमास युद्ध में फलस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, गंवाई नौकरी

Rama Posted on: 2023-10-10 10:34:00 Viewer: 4,362 Comments: 0 Country: Israel City: Jerusalem

Mia Khalifa: मिया खलीफा ने इस्त्रायल-हमास युद्ध में फलस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, गंवाई नौकरी Mia Khalifa: Mia Khalifa had to support Palestine in Israel-Hamas war, lost her job

 

adult star Mia Khalifa: दुनिया अभी युक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की विभीषिका झेल रही थी की वहीं अब इस्राइल और फलस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया है। शनिवार 07 अक्टूबर की सुबह फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर हमला बोल दिया था। आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक करीब 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के इस बर्बर हमले की तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फलस्तीन के पक्ष में भी खड़े हैं। इन्हीं में से एक हैं मिया खलीफा, जिन्होंने फलस्तीन के एकजुटता में एक बयान दिया है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है ।

एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने फलस्तीन के साथ एकजुटता में एक बयान दिया है। ट्विटर पर एक पोस्ट में मिया ने कहा, 'अगर आप फलस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फलस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।' बस फिर क्या, इतना कहते ही जैसे कई लोग मिया खलीफा को बुरी तरह से लताड़ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि आपने शायद यह ट्वीट करने से पहले हमास के द्वारा की गई बर्बरता को नहीं देखा। आप शायद गलत पक्ष में खड़ी हैं और इतिहास आपको आईना दिखाएगा। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस ट्वीट के लिए मिया को पैसे मिले हैं।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि जायोनी भेदभाव को नकली गुच्ची शर्ट में छिपाया जा रहा है। इन पलों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दिखाती हैं। उनके इसं ट्वीट ने रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो का ध्यान खींचा है। बता दें कि टॉड शापिरो की कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट के उत्पादन और बिक्री करती है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मिया खलीफा को कंपनी में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था।

रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टॉड शापिरो इस्राइल वर्सेज हमास पर उनके पोस्ट से डर गए हैं। इसके बाद उन्होंने मिया खलीफा को सोशल मीडिया पर ही नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी। दोनों के बीच जमकर बहसा-बहसी हुई लेकिन मिया अब अपनी नौकरी खो चुकी हैं।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall