Trending Now

MP CM Name: मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बने ,विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

Rama Posted on: 2023-12-11 14:24:00 Viewer: 531 Comments: 0 Country: India City: Bhopal

MP CM Name: मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बने ,विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान MP CM Name: Mohan Yadav becomes the new CM of Madhya Pradesh, announced in the legislative party meeting


तोमर विधानसभा स्पीकर बनेंगे, जगीदश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे

MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में  मोहन यादव के नाम पर सहमतिबन गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी। मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। विधायक दल की बैठक में मोहन के नाम का एलान हुआ है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं, वे साल 2013 में पहली बार एमएलए बने थे।

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मध्य प्रदेश में आठ दिन से चल रहा सीएम का सस्पेंस खत्म हो गया है. सभी अनुमानों को धता बताते हुए मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम चुने गए हैं. राजधानी भोपाल के बीजेपी ऑफिस में तीनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई भाजपा के विधायक दल की पहली बैठक में के मोहन यादव के नाम का ऐलान किया गया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को 163 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत मिला है. कांग्रेस को 66 सीटें और 1 सीट भारतीय आदिवासी पार्टी को मिली है।

दो डिप्टी सीएम और नरेंद्र तोमर बने स्पीकर
बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे। जगीदश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर संभाग के बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।

कौन हैं मोहन यादव जो बने एमपी के सीएम
मोहन यादव शिवराज सरकार में केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वह मूलरूप से उज्जैन के रहने वाले हैं। मोहन यादव इससे पहले शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री की कमान सभाल चुके हैं। वह तीन बार के बीजेपी के विधायक हैं। बता दें कि मोहन यादव भी ओबीसी वर्ग के सबसे बड़ा चेहरा हैं। वह मोदी-अमित शाह के अलावा आरएसएस के भी करीबी हैं।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall