Jammu and Kashmir News: Voting will be held on Tuesday for 40 seats in the final phase of voting in Jammu and Kashmir
415 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश में शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस चरण में मंगलवार को सात जिलों की 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 16 सीटें कश्मीर संभाग में और 24 जम्मू संभाग में हैं। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार रविवार शाम सम्पन्न हो गया। इस चरण में 415 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
कठुआ जिले में भी 704 मतदान केंद्रों के लिए 704 मतदान दलों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ उनके संबंधित केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेज दिया गया है। जिले में छह विधानसभा क्षेत्र (एसी) बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ और हीरानगर शामिल हैं, जिनमें कुल 5,06,679 मतदाता हैं, जिनमें से 2,65,420 पुरुष मतदाता हैं, 2,41,256 महिलाएं हैं और 3 थर्ड जेंडर हैं।
मतदाताओं को सुचारू और परेशानी मुक्त चुनावी भागीदारी की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने जिले में 704 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं; 73 शहरी मतदान केंद्र और 631 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में से 67-कठुआ (एससी) विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,09,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 57,243 पुरुष और 51,757 महिला मतदाता हैं। सभी पंजीकृत मतदाताओं के लिए सुगम और समावेशी मतदान अनुभव की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र में 131 मतदान केंद्र हैं। जिनमें से 57 शहरी मतदान केंद्र और 74 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 24 सीटें पीओके के लिए रिजर्व रखी गई है। पहले के दो चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग के चार जिलों जम्मू, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ में हैं। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है।