Indigo Bomb Threat: Bomb threat in Indigo plane going from Jabalpur to Hyderabad, investigation found nothing suspicious
Indigo Bomb Threat: मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो के विमान को बम की धमकी के बाद रविवार को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो के बयान के मुताबिक, जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उसकी फ्लाइट 6E-7308 को विमान में बम की धमकी के कारण रविवार सुबह नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया। नागपुर में विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतारा गया। इसके बाद अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई। यात्रियों को सहायता और जलपान उपलब्ध कराया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी का संदेश कागज के एक टुकड़े पर लिखा था। यह विमान के बाथरूम में मिला। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की गहन जांच की। उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, एक हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि विमान दोपहर 2 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकता है।
इससे पहले 22 अगस्त को मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी। धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया था। विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही आपात स्थिति को हटाया गया। विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर पर ‘उड़ान में बम है’ संदेश लिखा मिला था।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया था कि 22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया की उड़ान AI657 में एक विशेष सुरक्षा अलर्ट पाया गया था। विमान को सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम में उतरा गया और सुरक्षा एजेंसियां अनिवार्य जांच में जुट गईं। इसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया था। जांच के बाद विमान में कुछ भी नहीं पाया गया था। बम की धमकी महज अफवाह ही साबित हुई थी।