Gwalior Kidnapping case: Kidnapping of a girl in broad daylight from the middle of the road in Gwalior, incident captured in CCTV
Gwalior Kidnaping case: ग्वालियर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाका झांसी रोड थाना क्षेत्र में बस से उतरने के बाद एक युवती का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. भिंड की रहने वाली युवती अपने भाई के साथ ग्वालियर आई थी. इस दौरान दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और युवती को जबरन उठाकर अपने साथ लेकर गए. युवती की अपहरण की ये घटना झांसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुई. लिहाजा, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करने के साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी कर दी है।