Bihar Home Guard Recruitment 2025: Apply for Bihar Home Guard Recruitment from tomorrow
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल, यानी कि 27 मार्च, 2025 से शुरू हो रही है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी जरूरी डाॅक्यूमेंट्स की लिस्ट तैयार करके रख लें और फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebhg.bihar.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं।
महानिदेशक सह महासमादेष्टा कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार पटना की ओर से होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए 16 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए केवल राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को कठिन मैदानी कार्य के लिए सक्षम होना चाहिए।
Bihar Home Guard Recruitment 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 12वीं पास युवा होना चाहिए। साथ ही, शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर लेनी चाहिए। इसके अलावा, सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
Bihar Home Guard Recruitment 2025: ऐसे करें बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: "अब नया पंजीकरण" या "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 4: पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बनाएं और इसे सिक्योर करके रखें।
स्टेप 5: पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 6: अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क संबंधी जानकारी भरें।
स्टेप 7: अपनी पसंदीदा जिले की वरीयता चुनें।
स्टेप 8: जरूरी दस्तावेज, जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण आदि अपलोड करें।
स्टेप 9: अगर कोई आवेदन शुल्क लागू हो, तो उसका भुगतान करें।
स्टेप 10: आवेदन सबमिट करें और पुष्टि पेज डाउनलोड करें।
ऐसे होगा बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए चयन
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा के आधसार पर होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।