Big relief to street vendors, now they can get loan up to one lakh under PM Swanidhi
आगरा:- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सड़क किनारे रेहड़ी पटरी, ठेल ,धकेल, खोमचा चलाने वाला व्यक्ति भी आत्मनिर्भर बने. अपने पैरों पर खड़े होकर स्वाभिमान से अपना जीवन व्यतीत करें. ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और अपना छोटा सा स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना गारंटी के लोन देने की व्यवस्था की गई है. बिना ज्यादा किसी कागजी कार्रवाई और विभागों के चक्कर काटे, इन लोगों को आसानी से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10, 20 और 50000 तक का लोन मिल रहा है.
इस पूरी व्यवस्था को जिला नगरीय विकास अभिकरण आगरा यानी कि डूडा अमली जामा पहना रहा है. आगरा नगर निगम में डूडा की तरफ से हर शुक्रवार को एक विशेष कैंप लगाया जाता है. इस विशेष कैंप में प्रधानमंत्रीस्वनिधि योजना के तहत पात्र सभी लोगों को 10, 20 और ₹50000 का लोन वह भी बिना किसी गारंटी के दिया जाता है. इस लोन को लेना बेहद आसान है. कोई भी रेहड़ी, पटरी ठेल ,धकेल लगाने वाला आम आदमी केवल आधार कार्ड बैंक की पासबुक से यह लोन ले सकता है.
अब तक 46645 लोगों को मिल चुका है लोन
आगरा नगर निगम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी आगरा के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने इस विशेष कैंप का शुभारंभ किया. इस कैम्प में सैकड़ों की तादात में स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी पहुंचे. पहले दिन ही 200 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ.पूरे जिले की बात की जाए तो अब तक 46645 लोगों को ₹10000 का लोन मिल चुका है. पूरे जिले में 51 हजार लोगों को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जिला नगरीय विकास अभिकरण आगरा डूडा के परियोजना अधिकारी मुनीश कुमार बताते हैं कि अब तक 46645 लोगों को10 हजार का लोन मिल चुका है. 24 हजार लोगों ने पहला लोन चुका दिया है.18500 लोगों को ₹20000 का लोन मिल चुका है और 2556 लोगों को ₹50000 का लोन अब तक स्वनिधि योजना के तहत दिया जा चुका है.
बेहद आसान है लोन लेना
परियोजना अधिकारी मुनीश कुमार बताते हैं कि स्वनिधि योजना के लिए कोई भी ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं है. केवल आपको अपना आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर और आपके बैंक की पासवर्ड लेकर डूडा ऑफिस पहुंचना है. यहां से आपका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक में आपके खाते में कुछ दिनों के बाद राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. स्वनिधि योजना से लाभ लेने वाले सभी लाभार्थी अपना छोटा स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.
लोगों को हो रहा फायदा
यह योजना सड़क किनारे रेहड़ी पटरी चलाने वालों के लिये वरदान साबित होगी. पहली बार आवेदन करने पर ₹10000 का लोन मिलेगा. इस राशि को भरने के बाद ₹20000 का लोन दिया जाएगा और जो लाभार्थी ₹20000 का लोन चुका देगा, उसे ₹50000 का लोन बेहद आसानी से मिलेगा. हर शुक्रवार को आगरा नगर निगम में विशेष कैंप लगाया जाता है .जिसका लाभ लाभार्थियों को मिलेगा.