द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा रामगढ़ ब्लॉक में “क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीस” (C

Rama Posted on: 2023-11-17 16:11:00 Viewer: 715 Comments: 0 Country: India City: Ramgarh

द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा रामगढ़ ब्लॉक में “क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीस” (C Awareness campaign on “Chronic Obstructive Pulmonary Disease” (COPD) and voting organized in Ramgarh Block by The Hans Foundation Mobile Medical Unit

 

द हंस फाउंडेशन कि टीम इन प्रयासों से क्षेत्र मे सामाजिक सुधार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा नेतृत्व किया गया इस पहल में COPD की जागरूकता के लिए एक बहुपक्षीय दृष्टिकोण था इसमें लोगों को सीओपीडी के कारण, लक्षण, निवारण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

COPD यानी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों की एक क्रॉनिक बीमारी है जो मुख्य रूप से फेफड़ों में हवा के प्रभाव को रोकता है इस बीमारी की स्थिति में फेफड़ों में सूजन आ जाती है जिसके परिणामस्वरुप व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत अतिरिक्त,म्यूकस बनना,खांसी और अन्य समस्याएं होती हैं जो मुख्यतः धूम्रपान, प्रदूषण , धुआं, एवं आनुवंशिक कारणों से होती है। अभियान मे स्थानीय जनसंख्या को पहुंचने वाली स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई। यह सक्रिय कदम उन व्यक्तियों की पहचान के लिए था जो खतरे में हैं और उन्हें समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य रखा गया था। फाउंडेशन का प्रतिबद्धता निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा को समुदायों तक पहुंचाने में दिखाई दी। विभिन्न आयु समूहों के लोगों को COPD की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में चर्चा करने में शामिल किया गया।

रामगढ़ ब्लॉक में द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल की गाड़ी नंबर 3 जिसमें डॉक्टर. सुरेंद्र यादव SPO ( सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) दीपिका फार्मासिस्ट - विशाल मिश्रा, लैब टेक्नीशियन - आरिस खान, पायलट - सत्यपाल सिंह द्वारा COPD के बारे में ग्रामीणों की मौजूदगी में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

द हंस फाउंडेशन कि टीम इन प्रयासों से क्षेत्र मे सामाजिक सुधार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। द हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मेनेजर मोहम्मद सद्दीक सीनियर कोर्डिनेटर कमल भार्दवाज ने बताया की अलवर जिले मे MMU की 20 टिम 5 ब्लोक मे प्रतिदिन आसपास के 40 गावो मे 1200 से अधिक लाभार्थीयो को स्वास्थ्य सेवा व परामर्श के साथ ही 60 से अधिक प्रकार कि निःशुल्क दवा व जाच उपलब्ध करवाती हैं।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall