Trending Now

National News: 400 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का NTPC ने आंकड़ा किया पार

Rama Posted on: 2024-03-15 15:31:00 Viewer: 147 Comments: 0 Country: India City: Delhi

National News: 400 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का NTPC ने आंकड़ा किया पार National News: NTPC crosses the figure of 400 billion units of electricity production

 

National News: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली के उत्पादन का 400 अरब यूनिट (बीयू) का आंकड़ा पार कर लिया है। यह पिछले वर्ष में उत्पादित बिजली से भी अधिक है।

वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 399.3 अरब यूनिट बिजली का किया था उत्पादन

इस संबंध में विद्युत मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली के उत्पादन का 400 बिलियन यूनिट (बीयू) का आंकड़ा पार कर लिया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पादित बिजली से भी अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 399.3 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया था।

कोयला स्टेशनों के लिए 77.06 % के औसत प्लांट लोडिंग फैक्टर के साथ यह उपलब्धि की हासिल

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 13 मार्च, 2024 तक एनटीपीसी ने कोयला स्टेशनों के लिए 77.06 फीसदी के औसत प्लांट लोडिंग फैक्टर (पीएलएफ) के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, जो एक मील का पत्थर है। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने एक सितंबर, 2023 को 1,428 मिलियन यूनिट का उच्चतम एक दिवसीय बिजली के उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

एनटीपीसी वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध

विद्युत मंत्रालय ने कहा कि एनटीपीसी इकाइयों का शानदार प्रदर्शन एनटीपीसी इंजीनियरों की विशेषज्ञता, इसके संचालन एवं रखरखाव प्रथाओं व प्रणालियों का प्रमाण है। यह उपलब्धि राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। वहीं, कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है एनटीपीसी

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी लिमिटेड 75 गीगावाट से अधिक स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है। यह भारत की कुल बिजली मांग को पूरा करने में 25 प्रतिशत का योगदान देती है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall