Three day national training camp for OBC, SC and ST advocates in Nagpur
11 से 13 जून को महात्मा ज्योतिबा राव फुले रिसर्च इंस्टीट्यूट नागपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर
बी. एस. 4 एवं ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के बरिष्ठ अधिवक्ताओ के मार्गदर्शन में युवा अधिवक्ताओ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर
National Training Camp: नागपुर में 27 एकड़ में स्थित महात्मा ज्योतिवाराव फुले संस्थान में दिनांक 11 जून से 13 जून 2023 को ओबीसी, एस. सी., एस. टी. वर्ग के युवा अधिवक्ताओ का राष्ट्रीय स्तर का प्राशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण शिविर बामसेफ bs4 तथा ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सेवा निवृत न्यायधीश गणों तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसमे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ के.एस. चौहान के नेतृत्व में कानून के विभिन्न पहलुओ क़ी जानकारी तथा विभिन्न अधिनियम के सम्वन्ध में व्योहारिक जानकारी दी जाऐगी एवं अधिवक्ताओं को वकालत में उपयोगी तकनीकी जानकारी भी प्रदान की जाएगी उक्त कार्यक्रम सुबह 10:00 से शाम 8:00 बजे तक 3 सेशन में आयोजित किया जाएगा प्रत्येक सेशन में औषत 5 कालखंड होंगे, प्रत्येक काल खंड में निर्धारित विषय पर विद्वान सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं द्वारा लेक्चर दिए जाएंगे ! उक्त प्रशिक्षण शिविर में देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के शामिल होने की जानकारी आयोजक समिति के समक्ष अपना नाम दर्ज कराए गए ! मध्य प्रदेश से भाग लेने वाले अधिवक्ताओं ने ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के समक्ष जानकारी प्रेषित की है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश से आरक्षण के प्रकरणों में नियुक्त शासन के विशेष अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं विनायक प्रसाद शाह प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आयोजक समिति को अपनी सहमति प्रदान की गई है! ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से समस्त ओबीसी एससी एवं एसटी के अधिवक्ताओं से उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने की अपील की गई है।