Trending Now

Singrauli SP : पुलिस अधीक्षक नें पुलिस गार्ड व्यय के संबंध में कम्पनी प्रबंधको की ली बैठक

Rama Posted on: 2023-06-06 12:53:00 Viewer: 271 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli SP : पुलिस अधीक्षक नें पुलिस गार्ड व्यय के संबंध में कम्पनी प्रबंधको की ली बैठक Superintendent of Police took a meeting of company managers regarding police guard expenditure


पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी नें 07 दिवस के अन्दर लंबित पुलिस गार्ड व्यय का भुगतान शासन के खाते में जमा करने को कहा गया।

Singrauli SP : दिनांक 05.06.2023 को पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा रूस्तम जी कॉन्फ्रेसिंग हॉल में जिले में स्थापित निजि कम्पनियों के प्रबंधको के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में रवि मिश्रा, हर्ष शर्मा रिलायंस सासन पॉवर प्लान्ट, यतेन्द्र खरे जेपी निगरी, संजीव सिंह, हिण्डाल्को बरगवॉ, समसेर सिंह, महान एनर्जन पॉवर परियोजना बंधौरा एवं ए.बी. उपाध्याय प्रबंधक यूनियन बैंक संजय नगर बैढन उपस्थित हुये।

बैठक में सभी कम्पनी एवं बैक प्रबंधक से चर्चा की जाकर लंबित पुलिस गार्ड व्यय की लंबित राशि शासन के खाते में जमा करने हेतु कहा गया। बैठक में सभी परियोजना/प्रतिष्ठान के उपस्थित हुये पदाधिकारियों द्वारा उपरोक्त राशि एक सप्ताह में जमा करा देने के लिये अश्वासन दिया गया है।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall