Trending Now

SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगी भिडंत, दोनों टीमें पहली बार आमने सामने

Rama Posted on: 2024-05-08 16:02:00 Viewer: 113 Comments: 0 Country: India City: Hyderabad

SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज होगी भिडंत, दोनों टीमें पहली बार आमने सामने SRH vs LSG: There will be a clash between Hyderabad and Lucknow today, both teams will face each other for the first time.

IPL 2024, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Pitch Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 57 वां मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH Vs LSG) के बीच हैदराबाद की पिच में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर महत्वपूर्ण 2 अंक जुटाने की कोशिश करेंगी और प्वॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति मजबूत करेंगी।

कैसी होगी हैदराबाद की पिच? (Pitch Report)
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच (SRH vs LSG Pitch Report) आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होती है. इस कारण यह भी है कि यह ग्राउंड छोटा है. इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है. ऐसे में आज के मैच में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद जताई जा रही है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का ये है रिकॉर्ड
हैदराबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 75 मैच खेले गए हैं. जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैदान में एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि यहां टॉस हारने वाली टीम ने ज्यादा मैचों को जीता है. यहां का हाईएस्ट स्कोर 277 (सनराइजर्स हैदराबाद), जबकि लोवेस्ट स्कोर 80 (दिल्ली कैपिटल्स) है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस होम ग्राउंड में अब तक कुल 55 मैच खेले हैं. जिनमें से 33 मैचों में उसे जीत, जबकि 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

अभिषेक और हेड की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल?
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की जोड़ी ने आईपीएल में अब तक खूब धमाल मचाया हुआ है. दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से तूफानी रन देखने को मिले हैं. बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों बल्लेबाजों समेत हैदराबाद की पूरी टीम ने तूफानी बल्लेबाजी की थी, उससे यही लगा था कि आईपीएल में पहली बार 300 रनों का स्कोर बनने जा रहा है. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में ट्रेविस हेड ने नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 102 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली थी और अभिषेक शर्मा के साथ सिर्फ़ 8.1 ओवरों में 108 रन जोड़े थे. ऐसे में आज एक बार फिर प्रशंसकों की निगाहें इन दोनों सलामी बल्लेबाजों पर टिकी होंगी।

स्टॉयनिस-पूरन का देखेगा विस्फोटक अंदाज?
इस सीजन 16 से 20 ओवरों के बीच लखनऊ (Lucknow Super Giants) से कम रन किसी ने नहीं बनाए हैं, उन्होंने इस बीच 10.12 रन प्रति ओवर बनाए हैं. इसका एक कारण उनका घरेलू मैदान एकाना है, जहां पर 18.1 गेंद में छक्का लगता है, जो इस बार लीग में सबसे कम है. एक अन्‍य फैक्‍टर पूरन (Nicholas Pooran) पर फ़ीनिश करने की अधिक जिम्मेदारी है. उन्‍होंने लखनऊ के लिए 16 से 20 ओवर में 22 में से 15 छक्के लगाए हैं. मार्कस स्‍टॉयनिस (Marcus Stoinis) का इस स्‍तर पर बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट है, लेकिन उन्‍होंने इस साल तीन या चार नंबर पर अधिक बल्‍लेबाज़ी की है. जिसका मतलब है कि वह केवल तीन मौक़ों पर ही आखिरी ओवरों में रुके. पिछले साल स्टॉयनिस नंबर पांच पर खेले थे और डेथ ओवरों में आते हुए 207 के स्‍ट्राइक रेट से 120 रन बनाए, जिसमें 12 छक्‍के शामिल थे।

नटराजन की धारदार गेंदबाजी
आईपीएल में इस बार टी. नटराजन (T Natrajan) का गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नटराजन ने इस बार हर 14 गेंद में एक विकेट लिया है जो इस सीज़न तेज गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर है. उन्‍होंने अब तक इस सीज़न नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं, जो पिछले साल से बहुत बेहतरीन है. जहां पर उन्‍होंने 27 की औसत से 12 मैच में केवल 10 विकेट लिए थे. इस सीज़न उनसे बेहतरीन प्रदर्शन हर्षल पटेल का ही रहा है, जिनका स्‍ट्राइक रेट 13.00 का रहा है।

हैदराबाद ने लगाए हर फेज में छक्के
इस सीजन हैदराबाद की सबसे बड़ी काबिलियत उनका हर फ़ेज़ में छक्‍के मारना रही है. मध्‍य ओवरों में उन्‍होंने प्रति मैच पांच छक्‍के लगाए हैं, वहीं डेथ ओवरों में उन्‍होंने अब तक 41 छक्‍के लगाए हैं, जो लखनऊ से लगभग दोगुना (22) है।

विकेट के लिए जूझते रवि बिश्‍नोई
इस सीज़न 200 से अधिक गेंद डालने वाले लेग स्पिनरों बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) ने एक से अधिक विकेट लेने के लिए संघर्ष किया है. बिश्‍नोई एक ही मैच में दो विकेट ले पाए, जबकि अन्‍य 10 मैचों में उन्‍हें पांच बार एक विकेट और पांच बार कोई विकेट नहीं मिल सका. गुजरात टाइटंस की तरह उनके स्पिनर राशिद खान ने भी इस साल संघर्ष किया है जबकि अंक तालिका में शीर्ष दो की टीमों के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल छाए रहे हैं. बिश्नोई को भारत के अगले मुख्य स्पिनर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन इस सीज़न वह कई बार महंगे साबित हुए. जिसकी वजह से उन्‍हें अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं करने का मौका मिला. 11 मैचों में उनका 18 गेंद प्रति मैच का औसत रहा है।

पॉइंट्स टेबल में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति (IPL Points Table)
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो हैदराबाद ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है. टीम के 12 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर बनी हुई है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 11 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है. लेकिन, नेट रन रेट कम होने के चलते वह छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. इस मैच में जिस भी टीम को जीत मिलेगी, वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

लखनऊ के खिलाफ पहली जीत के लिए उतरेगी हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG Head To Head) के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद को तीनों ही मैचों में हार मिली है. जबकि एलएसजी की टीम तीनों मैच अपने नाम करने में कामयाब रहेगी. ऐसे में हैदराबाद एलएसजी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH vs LSG Playing 11)
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसीन खान, यश ठाकुर

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall