Singrauli News: मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में, श्री देवेश पाठक सीएसपी के निर्देशन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण:- दिनाँक 23.04.2023. मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की ग्राम परसौना कन्वेयर बेल्ट की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली में से अवैध पत्थर लोड कर के खुटार आ रहा है। चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम परसौना कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंचे तो नीले रंग का ट्रक स्टार कम्पनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जिसका चालक पुलिस की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग दिया जिससे पास जाकर देखा तो ट्रैक्टर बिना नम्बर ट्रक स्टार कम्पनी जिसका मॉडल नंबर 540 जिसका इंजन नंबर NMC2DGJ0015 एवं चेचिस नंबर M9KCTACAAMVC03290 अंकित है ट्रैक्टर की ट्राली में पत्थर लोड है अज्ञात आरोपी चालक का कृत्य अपराध धारा 379,414, भा.द.वि.एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम दंडनीय अपराध पये जाने पर पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष उक्तादा हालत में ट्रैक्टर एवं पत्थर लोड ट्राली को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी खुटार में खड़ी किया गया है
उनि.अभिषेक पाण्डेय, प्र.आ.राय सिंह, गणेश मीना, दयाशंकर शर्मा,आर. दशरथ मांझी, मनीष पांडे, राजेश यादव सैनिक रावेन्द्र मिश्रा ।