Singrauli Police: Four accused arrested in the case of cow slaughter
Singrauli Police: मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28/09/2023 को रामलखन जायसवाल पिता धनीलाल जायसवाल साकिन हरीविर्ती थाना जियावन के खैरा बडा गाँव मे बने कच्चे मकान की परछी मे अज्ञात आरोपीगण द्वारा एक लावारिश गाय की बछिया की हत्या कर दिये थे फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुद्ध विषयांकित अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान उपरोक्त चार आरोपीगणो एवं एक विधि विरुद्ध बालक की संलिप्तता अपराध घटित करने मे पायी गई चारों आरोपीगण एवं एक विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। आरोपीगणो के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की जा रही है तथा विधि विरुद्ध रूप से अतिक्रमण पाये जाने पर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही भी करायी जायेगी।
विशेष योगदान- निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, उनि यज्ञलाल वर्मा, सउनि तेजबहादूर सिंह सउनि एल.एन. व्दिवेदी, प्रआर. 512 दिलीप तिवारी, प्र.आ. नीरज सिंह, प्रआर 347 आशीष व्दिवेदी, आर. 716 अमित कुमार, आर.565 विपुल पाठक, आर. 768 खुम सिंह, म. आर. 350 नेहा तिवारी का योगदान रहा।