Singrauli Police: Accused arrested with 23 liters of illegal country liquor
58 पांव देशी प्लेन मदिरा ,8 वीयर की बोतल ,6 वीयर के कैन कुल 23 लीटर शराब कीमती करीबन 6220/- रुपये
Singrauli Police : मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं देवेश पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के कुशल मार्ग दर्शन पर मिली कामयाबी ।
दिनांक 25.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खुटार से कंजी तरफ निकलने वाला है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो बिजली स्टेशन खुटार के पास एक व्यक्ति के कब्जे से देशी मदिरा शराब एवं बियर कुल 23 लीटर बरामद हुई, नाम पता पूछने पर अपना नाम धमेन्द्र सिंह बघेल पिता नारायण प्रताप सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी कटौली थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) का होना बताया तथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो नही होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0107/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. अशोक प्रताप सिंह,आर.सुमित अर्मा वं दशरथ मांझी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।