Singrauli Police : अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 04 ट्रैक्टर ट्राली ज

Admin Posted on: 2023-05-26 16:48:00 Viewer: 194 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli Police : अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 04 ट्रैक्टर ट्राली ज Singrauli Police: 04 tractor trolley seized under the campaign against illegal mining and transportation


पुलिस अधीक्षक नें रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध एम्बुश लगाकर कार्यवाही के दिये निर्देश ।

• रेत माफिया के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक सख्त

• जिले में अवैध करोबार पर लगाये पूर्ण प्रतिबंध- पुलिस अधीक्षक

• अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक, रीवा क्षेत्र रीवा को भी अवैध रेत परिवहन की मिल रही थी शिकायत ।

• पुलिस अधीक्षक की नियत योजना से संभव हुई कार्यवाही ।

• रेत माफियाओं के ट्रक्टर के विरूद्ध होगी राजसात की कार्यवाही |

Singrauli Police : पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो यूसुफ कुरैशी द्वारा अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.05.2023 की रात्रि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर एम्बूश लगाकर कार्यवाही किये जाने के दिये गये निर्देश ।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो यूसुफ कुरैशी को थाना सरई क्षेत्र से अवैध रेत खनन एवं परिवहन की मिल रही थी शिकायते दिनांक 25/05/2023 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फाटपानी बर्दियाडोल नाला से कुछ लोग रेत चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड किये जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सरई एवं रक्षित केन्द्र से पुलिस बल भेजा गया। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली मो० यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई तो 01 आरोपी जगदम्बा खैरवार पिता दादेलाल खैरवार उम्र 22 वर्ष सा० जमगड़ी थाना सरई के कब्जे से बिना नंबर सोनालिका ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली 02 आरोपी संदीप साकेत पिता मोहन साकेत उम्र 20 वर्ष सा० फाटपानी थाना सरई के कब्जे से बिना नंबर इन्डोफार्म ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली 03- आरोपी रामसिंह पिता प्रेम सिंह गोंड उम्र 20 वर्ष सा० खनुआनवा थाना सरई के कब्जे से ट्रैक्टर क्रमांक MP66A3238 मय रेत लोड ट्राली । 04 - आरोपी दलवीर सिंह पिता रामप्यारे सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष सा० खनुआनवा थाना सरई के कब्जे से ट्रैक्टर क्रमांक MP66A7149 मय रेत लोड ट्राली जप्त किया गया।

उपरोक्तानुसार धारा 379,414 भादवि एवं 4 / 21 खान खनिज अधिनियम का उल्लघन करते पाये जाने पर टैक्टर मय ट्राली जप्त की कार्यवाही कराई जाकर थाना सरई में आरोपियों के विरूद्ध क्रमश अपराध क्रमांक 595 / 2023, अपराध क्रमांक- 596/2023 अपराध क्रमांक- 597 / 2023 एवं अपराध क्रमांक- 598 / 2023 कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाकर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो यूसुफ कुरैशी को प्राप्त सूचनाओं को तत्परता से कराई जा रही है तस्दीक एवं कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में जिले में निरंतर रूप से अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध उत्खनन परविहन करने वालो के विरूद्ध की जा रही है प्रभावी कार्यवाही ।

निरीक नेहरू सिंह खण्डाते सउनि इन्द्रलाल माझी, सउनि उपेन्द्र भदौरिया, सउनि शेषमणि टांडिया, सउनि मनीष सेन, सउनि विश्वनाथ रावत प्र. आर. आशीष त्रिपाठी, आर. ओमप्रकाश शर्मा, आर. मोहित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall