Trending Now

Singrauli News: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा "वेंडर डेवलपमेंट मीट 2024" का आयोजन

Rama Posted on: 2024-11-29 14:51:00 Viewer: 92 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा Singrauli News: "Vendor Development Meet 2024" organized by NTPC Singrauli

Singrauli News: एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना ने 29 नवम्बर 2024 को अपने वेंडर समुदाय के साथ सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से "वेंडर डेवलपमेंट मीट 2024" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "एमएसएमई वेंडर्स के लिए विशेष वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम” था। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासनिक भवन ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें विभिन्न सरकारी संगठनों और मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह मीट एनटीपीसी सिंगरौली की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है कि वह अपने वेंडर्स के साथ मजबूत, समावेशी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत से हुआ। इसके बाद विनायक कुमार बंसोड, विभागाध्यक्ष सी.एंड.एम ने उपस्थित सभी जनों को कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर एल. के. बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक, परियोजना, तथा जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस ने उद्घाटन संबोधन दिया जिसमें उन्होने सभा में उपस्थित सभी जनों को एक साथ मिलकर आगे बढ़ कर राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान वेंडर्स के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें एमएसएमई, एस.सी./एस.टी. और अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभ शामिल थे। खासतौर पर, एमएसएमई विभाग, सरकारी एस.सी./एस.टी. हब, एनएसआईसी, और एनटीपीसी की विभिन्न पोर्टल्स के बारे में जानकारी दी गई।

इस औपचारिक बैठक में एनटीपीसी पेमेंट पोर्टल का परिचय, ट्रेड्स प्लेटफ़ॉर्म का परिचय, जेपनिक पोर्टल की जानकारी, तथा जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) का परिचय आदि मुख्य प्रस्तुतियों के रूप में तमाम उपस्थित वेंडर्स के साथ साझा की गयी।

कार्यक्रम का उद्देश्य वेंडर्स को उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं और पोर्टल्स के बारे में जागरूक कराना था। इस दौरान एमएसएमई कार्यालय, वाराणसी से आए सहायक संचालक के रूप में राजेश चौधरी व वीरेंद्र राणा ने एमएसएमई और एस.सी./एस.टी. वर्ग के उद्यमियों के लिए विशेष योजनाओं पर प्रकाश डाला और उन्हें लाभ उठाने के तरीके बताये।

कार्यक्रम के अंत में खुली चर्चा (ओपेन डिस्कशन) की गई, जहाँ वेंडर्स ने अपने सवाल पूछे और अधिकारियों से जवाब प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन विनायक कुमार बंसोड, विभागाध्यक्ष सी.एंड.एम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, और सभी उपस्थित गणमान्य अधिकारियों और वेंडर्स के लिए लंच की व्यवस्था की गई।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall