Singrauli News: SP alerted the police stations, rivers are in spate due to excessive rain
Singrauli Newsविगत दो दिनों से लगातार हो भारी बारिश के दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा जनसामान्य से अपील की है कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहें। ऐसे स्थानों पर ना जाएं जहां जलभराव की स्थिति बनती है। गहरे स्थानों, नदी, नालों, नहरों, तालाब, डैम, कुंए इत्यादि स्थानों पर जाने से बचें। तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। पुराने, जर्जर भवन के नीचे निवास न करें। उन्होंने कहा कि बारिश और खराब मौसम के दौरान यथासंभव अतिआवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।
सिंगरौली जिले में लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश ने अब नदी तालाबों में पानी का स्तर बढ़ता चला जा रहा है। जिससे नदी तालाब अब ऊफान पर हैं इसी को देखते हुए सिंगरौली एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देश दिया है कि श्री गणेश विसर्जन एवं विश्वकर्मा पूजा उपरांत विर्सजन के लिए उनके क्षेत्र में जितने नदी नाले हों, वहां बोर्ड, फ्लेक्स लगाए एवं लोगों को बताएं। उन्हें यह भी बताया जाए की सड़क पर बने पुलिया में पानी निकलने के समय कोई भी सड़क पार ना करे, नहीं तो हादसे का शिकार हो जाएंगे। देवसर इलाके कुंदवार चौकी एवं बधौरा चौकी एवं मोरवा थाना, बरगवां थाना, चितरंगी थाना इलाके के मुख्य सड़क के ऊपर से पानी निकल रहा है। हर स्थान पर पुलिस के जवान तैनात हैं और किसी को भी उफनती नदी से सड़क पार नहीं करने दे रहे हैं। शासकीय वाहन में लगे पी ए सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि साथ में रस्सी, टार्च, हवा भरे हुये ट्यूब व आपदा प्रबंधन में प्रयोग कि जाने वाले सामग्री साथ में रखे।