Trending Now

Singrauli News : सऱई पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते कार समेत 120 लीटर शराब जप्त की

Rama Posted on: 2024-04-29 10:16:00 Viewer: 104 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : सऱई पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते कार समेत 120 लीटर शराब जप्त की Singrauli News: Sarai Police seized 120 liters of liquor along with a car while transporting illegal liquor.

 

Singrauli News liquor smuggler : सिंगरौली। लोकसभा निवार्चन को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। जिस पर थाना पुलिस द्वारा मुस्तैदी से मुखबिर द्वारा बताए स्थान में दबिश दी गई। जहां सरई पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए कार वाहन जप्त किया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा और राहुल कुमार सैयाम एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सऱई ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरई पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम कन्हैयादह मे घेराबंदी कर एक सफेद कलर की कार क्रमांक DL10CF6375 से भारी मात्रा मे शराब की परिवहन करते हुये पकडा गया ,पुलिस देख मौके से कार चालक फरार हो गया । कार से विभिन्न प्रकार के अवैध शराब जिसमें 36 बोतल बीयर 23.4 लीटर कीमती 7200 रुपए, 48 केन बीयर 24 लीटर कीमती 7200 रुपए, 250 पाव देशी मशाला मदिरा 45 लीटर कीमती 25000 रुपए, 150 पाव देशी प्लेन मदिरा 27 लीटर कीमती 12000 रुपए। इस प्रकार कुल शराब मात्रा 119.4 लीटर कीमती 51400 रुपए की जब्त की गई । पकड़ी गई शराब की कुल कीमत करीब 51000 रुपए तथा कार को जब्त किया गया। वहीं आरोपी चालक के विरुद्ध अप.क्र. 535/2024 धारा 34(2) आवकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ,सउनि उपेन्द्र सिंह,प्र.आर.हरिभजन सिंह आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, आर. रिंकू धाकड के महत्वपूर्ण योगदान रहे।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall