Singrauli News: NTPC Vindhyachal gets CII Exim Bank Business Excellence Award
अवार्ड 2024 में प्लेटिनम अवार्ड से किया गया सम्मानित
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल को सीआईआई एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2024 में प्रतिष्ठित प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड एनटीपीसी विंध्याचल की निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ते प्रयासों और दुनिया भर में मान्यता प्राप्त ईएफक्यूएम (EFQM) एक्सीलेंस मॉडल पर आधारित कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के परिणामस्वरूप मिला।
यह अवार्ड 27 नवंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित 32वें सीआईआई एक्सीलेंस समिट के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल की दुनिया भर में बेहतरीन प्रैक्टिसेज और प्रक्रियाओं को अपनाने की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। यह सम्मान एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से महाप्रबंधक (ग्रीन केमिकल्स और बिजनेस एक्सीलेंस) सुजय कर्माकर और अपर महाप्रबंधक(आईटी) डी सी गुप्ता ने प्राप्त किया।
एनटीपीसी विंध्याचल के शीर्ष प्रबंधन की निष्ठा और कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार के कुशल नेतृत्व की प्रेरणा से यह लगातार सुधार और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा मिला है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ, एनटीपीसी विंध्याचल ने परिचालन और व्यापारिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को फिर से प्रमाणित किया है, जो ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक आदर्श बन गया है।