Trending Now

Singrauli News : विश्वकर्मा जयंती पर आईटी सीरी म्यूजियम संग्रहालय का किया गया अनावरण

Rama Posted on: 2024-09-18 12:37:00 Viewer: 141 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : विश्वकर्मा जयंती पर आईटी सीरी म्यूजियम संग्रहालय का किया गया अनावरण Singrauli News : IT Siri Museum was inaugurated on Vishwakarma Jayanti

Singrauli News : एनटीपीसी विंध्याचल में भगवान विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर आई टी विभाग के सौजन्य से आईटी गैलरी और सीरी म्यूजियम संग्रहालय का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार द्वारा किया गया। आईटी गैलरी में विश्वकर्मा मंदिर, रोबोट और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मॉडल जैसे थीम आधारित प्रदर्शनों का रचनात्मक समामेलन है। सीरी संग्रहालय में 5.5 इंच फ्लॉपी ड्राइव, केबल सेट और पेंटियम 1 जैसे घटक प्रदर्शित हैं, जो तकनीकी धरोहर को संरक्षित करते हैं। यह पहल नवाचार और स्थिरता की भावना को दर्शाती है, जो 5S गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है।

इस अवसर पर आई टी विभाग द्वारा कुछ बेहतरीन वेस्ट मटेरियल से निर्मित मॉडल भी प्रस्तुत किए गए, जिसे कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सराहा गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) नीरज चतुर्वेदी के साथ-साथ सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall