Singrauli News: District member accused the agriculture department officials of arbitrariness in seed distribution
Singrauli News: सिंगरौली। जनपद पंचायत बैढ़न वार्ड क्रमांक 11 सखौहां के जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न को पत्र लिखकर आरोप लगाया है और उन्होंने कहां है कृषि विस्तार अधिकारी विकास खण्ड बैढ़न अशोक रतन के द्वारा कृषि बीज वितरण में हमेशा मनमानी की जाती है चिन्हित नेताओं को बीज देकर खाना पूर्ति कर दिया जाता है जिससे पात्र किसान भाइयों को बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है मेरे कार्यालय जनपद पंचायत बैढ़न सभागार में बैठक के दौरान मैंने बार-बार यह मुद्दा उठाया कि मेरे जनपदीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 सखौहां के ग्राम पंचायतों सखौहां,सिंगाही,अमिलवान, चितरवई (कला) में कृषक बंधुओं को बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है जिससे किसान भाई कृषि बीज से वंचित हो जाते हैं मैंने बैठक के दौरान कई बार मुद्दा उठा चुका हूं कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ग्राम सेवकों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में बीज वितरण कराना सुनिश्चित करायें क्योंकि कुछ दवे कुचले पिछड़े किसान भाई कृषि विभाग के विकासखंड कार्यालय पर बीज लेने नहीं जा पाते हैं यदि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवकों के माध्यम से बीज वितरण कराया जाता है तो बड़े ही सुगमतापूर्वक जो छोटे स्तर के कृषक बंधु हैं उन्हें भी आसानी से बीच एवं खाद उपलब्ध हो जाएगी सदन में कृषि विस्तार खंड अधिकारी अशोक रतन को पूर्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया है इसके बावजूद भी मेरे जनपदीय क्षेत्र में कृषक बंधुओं को बीज वितरण आज तक नहीं की जा रही है कृषि विस्तार विकासखंड अधिकारी वैढ़न अशोक रतन फोन तक नहीं उठा रहे हैं जब चुने हुए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठा रहे हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की किसान भाइयों का फोन कितना उठते होंगे और कितना उनकी समस्या का समाधान करते होंगे कृषि विभाग के कार्यालय पर हमेशा बड़े नेताओं की भीड़ होती है और कृषि विस्तार खंड अधिकारी अशोक रतन किसानों का बीज खाद हक मार कर सिर्फ उन्हीं नेताओं को खुश करने में लगे रहते हैं ताकि कृषि विस्तार खंड अधिकारी अशोक रतन के किए का पर्दा ना उठे।