Trending Now

Singrauli News: बैढ़न इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित कंपनियां कर रही है लोगों के साथ खिलवाड़

Rama Posted on: 2024-11-30 10:54:00 Viewer: 137 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: बैढ़न इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित कंपनियां कर रही है लोगों के साथ खिलवाड़ Singrauli News: Companies established in Baidhan Industrial Area are playing with the lives of people

प्रदुषण विभाग से बिना अनुमति के किया जा रहा है कैल्शियम नाइट्रेट जैसे घातक रसायन का उत्पादन

Singrauli News: बलियरी-बैढ़न में स्थित कनस्टर मूवर्स प्रा.लि., प्लॉट क्र.-38, इंडस्ट्रियल एरिया बैढ़न, जिला-सिंगरौली द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के ही फैक्ट्री में कैल्शियम नाइट्रेट का उत्पादन किया जा रहा है। जिस कारण उत्पादन के दौरान प्लांट से जहरीले गैस का रिसाव हो रहा है। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली ने 2 वर्ष पूर्व माह सितंबर 2022 में कनस्टर मूवर्स प्रा. लि. का संचालन की अनुमति को निरस्त कर दिया था।

लेकिन देखने में यह आ रहा है कि म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली के द्वारा एनओसी निरस्त किए जाने के बाद भी उक्त कंपनी द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के ही अपने प्लांट में जहरीले रसायन (कैल्शियम नाइट्रेट) का उत्पादन कर जहां एक तरफ वातावरण में जहरीले गैस को छोड़ रहा है वही दूसरी तरफ जहरीले कचरे को पास ही स्थित रिहंद जलाशय में डाल रहा है।

ऐसे में अब देखना यह है कि म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगरौली के अधिकारी उपरोक्त कंपनी पर जांच की कार्रवाई करते है या फिर सब चलता है की तर्ज पर हमेशा की तरह अपने कार्यालय में बैठकर चैन की बंसी बजाते रहेंगे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall