Singrauli News : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियानः जिला पंचायत सीईओ

Rama Posted on: 2024-09-14 11:00:00 Viewer: 116 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियानः जिला पंचायत सीईओ Singrauli News : Cleanliness is service campaign will run from 17 September to 2 October: District Panchayat CEO

जनपद पंचायत देवसर में सरपंचो स्वच्छता हितग्राहियो का प्रशिक्षण आयोजित

Singrauli News : सिंगरौली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर से गॉधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वाच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा उक्त आशाय का वक्तव्य जनपद पंचायत देवसर के सभागार में आयोजित सरपंच एवं स्वाच्छता हितग्राहियो के प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सिंगरौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द सिंह नागेश द्वारा दिया गया। उन्हांने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ के 10 वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में स्वाभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ ही पखवाड़े में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में उपस्थित संबंधित सरपंचो को कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तीन मुख्य स्तभ होगे। जिनमें स्वच्छता भागीदारी अंतर्गत जागरूकता बड़ाने शपथ प्रतियोगिताएं वृक्षारोपण के साथ साथ पंचायतो के अंतर्गत मोहल्ल गावो में साफ सफाई के साथ साथ गीला कचरा और सूखा कचरा अलग अलग करने आदि के संबंध में जन भागीदारी को बड़ावा देरक नागरिकों समुदायो और संगठनो का जुड़ाव हासिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नागरिको, समुदायों संगठनो के माध्यम से स्वच्छता श्रमदान कर मेगा सफाई अभियान का संचालन सामुदायिक परसंम्पत्तियों में पड़े खुले कचरे के ढेरो पर ध्यान केन्द्रीत किया जायेगा और लक्षित ईकाइयों के साथ स्वच्छ बनाने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गावो के सौदर्यीकरण के साथ साथ वृक्षारोपण एक पेड़ मॉ के नाम किया जाना है। सुरंक्षा सिविरो का आयोजन कर सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं शासकीय योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाना है।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में डब्ल्यूएसपी सोकपिट की संरचनाओं को कचरे से खाली कराये। अपने क्षेत्र में स्वच्छता रैली स्वच्छता दौड़ एवं चित्रकाला वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ ही कार्यशाला का आयोजन करे। उन्होने उपस्थित सरपंचो से आग्रह किया कि उक्त अभियान को हम सबको मिलकर सफल बनाना है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall