Singrauli News: Cleanliness is service campaign launched under Swachh Bharat Mission at NTPC Singrauli
Singrauli News : एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में भारत सरकार के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2024 का शुभारंभ राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया। यह स्वच्छता अभियान दिनांक – 17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2024 तक एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राजीव अकोटकर द्वारा सभी एनटीपीसी कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।
श्री अकोटकर ने कहा कि हम सबको स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए एवं इसके लिए सबको समय देना चाहिए। हम सभी को 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए एवं सभी को गाँव – गाँव और गली-गली में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक कराना चाहिए।
तदुपरान्त दिनांक 18.09.2024 की सुबह राजीव अकोटकर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता गांधी जी के कदमों पर चलते हुए एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित डॉ. अंबेडकर भवन से सुभाष चन्द्र बोस पार्क व शॉपिंग सेंटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं जन भागीदारी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा है एवं हमें निज स्वच्छता के साथ-साथ समाज और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प ग्रहण करना चाहिए।
इस अवसर पर जोसफ़ बास्टियन, महाप्रबंधक – मेंटेनेंस एवं ऐश डाइक प्रबंधन, नरेश कुमार, उप - महाप्रबंधक, मानव संसाधन, डॉ. ओमप्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन, तथा विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों, बच्चों, गृहिणियों, संविदा कर्मियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।