Trending Now

Singrauli News: राज्य आनंद संस्थान की विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यशाला संपन्‍न

Rama Posted on: 2024-11-30 10:54:00 Viewer: 126 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: राज्य आनंद संस्थान की विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यशाला संपन्‍न Singrauli News: Block level one day short break introduction workshop of State Anand Sansthan concluded

विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता

Singrauli News: सिंगरौली। खुशी और खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश शासन ने आनंद विभाग की स्थापना किया है। राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय एवं अशासकीय व्यक्तियों को जीवन में आनंद की अनुभूति कराने के उद्देश्य से अल्प-विराम जैसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं।इसी कड़ी में विकास खण्ड देवसर में 29 नम्बर 2024 राज्य आनंद संस्थान (म.प्र.शासन आनंद विभाग) द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय परिचय कार्यशाला का आयोजन एसडीएम कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी राज्य आनंद विभाग से राजकुमार विश्वकर्मा,आनंद विभाग से मास्टर ट्रेनर संजय पांडेय,प्रतिभा कटरे एवं जनपद पंचायत देवसर के विभागीय अधिकारी व पंचायत सचिव,जन अभियान परिषद् से नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता शामिल रहे।कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सहायक नोडल अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया एवं अल्पविराम के बारे में परिचय कराया गया।प्रथम सत्र में संजय पाण्डेय ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस युग में आम आदमी का आनंद कहीं खो गया है,उस खोए हुए आनंद को जीवन प्रबंधन के द्वारा पुनः लाया जा सकता है।विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता है।आनंद कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसकी जानकारी देते हुए जीवन प्रबंधन के बारे में परिचय कराया गया एवं मानसिक तनाव को दूर करने की तमाम विधाओं से सभी को रूबरू कराया गया।वहीं प्रतिभा कटरे मास्टर ट्रेनर्स आनंद विभाग द्वारा आनंद एवं अल्प विराम के बारे प्रतिभागियों के समक्ष विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अल्पविराम विषय से सभी को परिचित कराया गया। प्रतिभागियों से भी सत्र के बीच में आनंद को महसूस कराया गया एवं फिडबैक लिया गया। आगे उन्होंने कहा कि स्वंंय आनंदित रहे,दुसरे को भी आनंदित करें।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall