Singrauli News : Accident happened in Nigahi project, bike rider collided with parked truck and died
जिम्मेदार अधिकारियों पर हुई कार्यवाही, परिवार के संतुष्टि के बाद प्रदर्शन हुआ खत्म
Singrauli News : बुधवार रात निगाही परियोजना में दुर्घटना से एक निजी सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे आनन फानन में उसे नेहरू शताब्दी चिकित्यालय उपचार हेतु ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगाही परियोजना में प्रावइेट सुरक्षा प्रहरि का कार्य कर रहे कपिल देव सिंह रात्रिकालीन ड्यूटी पर अपने वाहन यूपी 64 ई 9396 से निगाही जा रहे थे जब वो निगाही बैरियर के अंदर सी एच पी के पास हाईवा CG 15 DY 2555 जिसमे गिट्टी लोड है, पांच दिवस से उपेक्षा व लापरवाही पूर्वक बिना प्रकाश के एवं बिना साकेतिक चिन्ह के खड़ा है। बुधवार की रात्रि 09.30 बजे के लगभग कपिल देव सिंह जो BEML कंपनी मे सिक्योरिटी गार्ड की डियूटी करने जा रहे थे रात्रि करीबन 10.00 बजे बीच रास्ते मे खड़े हाईवा CG 15 DY 2555 मे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार राति 11.30 तक कपिल की किसी भी तरीके की कोई मदद नही मिली। जब एम्बुलेंस उपचार के लिए भेजा गया तो एम्बुलेंस को गेट के अंदर आने में लगभग एक घंटे का समय लगा दिया गया। जब उसे उपचारार्थ चिकित्यालय ले जाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में कपिल के परिजनों ने आरोप लगाया कि उपचार के लिए समय रहते अगर उसे हास्पिटल पहुंचा दिया जाता तो शायद उसकी मौत न होती लेकिन गंभीर अवस्था के बाद भी समय को एनसीएल अधिकािरयों को एम्बुलेंस को अंदर न आने देना उसकी मौत का कारण बनी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन मोटर सायकल क्रमांक UP 64 F 9396 को प्रबंधन के द्वारा हटवा कर निगाही खदान के मेन बैरियर से लगभग 700 मीटर बाहर रोड के किनारे फेंक दिया गया। और तो और दुर्घटना स्थल पर पानी डलवाकर साक्ष्य मिटाया गया। वही पर अगर पांच दिन से बीच रोड मे हाईवा वाहन खड़ा था जिसकी जिम्मेदारी माईन्स इन्चार्ज, सेफ्टी इन्चार्ज और सिक्योरिटी इन्चार्ज की होती है। अगर कपिल की मृत्यु हुई है तो ये सभी मौत के जिम्मेदार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल देव सिंह की मृत्य के साक्ष्य, शाही और तरूण कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा साक्ष्य मिटवाया गया है और बैरियर पर अनावश्यक अधिक समय तक गाड़ी रोकी गयी थी। जिस कारण कपिल देव सिंह की मृत्यु हुई है। मौत के बाद स्थानीय लोगों व उनके परिजनों से आंदोलन निगाही गेट के सामने किया। इस पर एनसीएल अधिकारियों ने मृत कपिल देव सिंह के परिजनों के साथ बैठक कर उनके परिजनों को 10 लाख रूपये नकद देने व मृतक के पत्नी को नौकरी दिलाये जाने की बात की गई है। परिवार के संतुष्टि के बाद प्रदर्शन समाप्त हो चुका था।