Singrauli News: A young man died in a horrific road accident in Morwa on Thursday night
Singrauli News: मोरवा में गुरुवार की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक संजय गुप्ता पिता जवाहर गुप्ता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक घर से निकलकर कहीं जा रहा था, तभी बेलगाम गति से आते अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घर के सामने हुए हादसे के बाद गुस्साये परिजनों और आसपास के लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि लोडिंग वाहनों की रफ्तार पर किसी तरह का नियंत्रण न होने से आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, तब जाकर रात 11 बजे जाम खुल पाया। बताया जा रहा है कि किसी कैंपर वाहन ने युवक को कुचला है। मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि वाहन की पहचान की जा रही है, जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।