Sidhi Pashu Taskar News: Shiv Sena doing the work of the police, caught animal smugglers again for the third time in a row
Sidhi Pashu Taskar News: सीधी। शिवसेना जिला इकाई द्वारा लगातार तीसरी बार झारखंड गाड़ी क्रमांक JH14HH 7723 को पशु तस्करी करते हुए बरम बाबा डोल घाटी पर रात्रि 1:30 बजे धर दबोचा जहां शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताते हुए कहा कि पशु तस्करी को लेकर शिव सैनिकों की कड़ी नजर लगातार बनी हुई है किसी भी हाल में पशु तस्करों को नहीं बख्शा जावेगा आज पुनः गाड़ी क्रमांक JH14HH 7723 को हम शिव सैनिकों द्वारा रात्रि 1:30 बरम बाबा डोल घाटी पर पकड़ा गया जहां एक कंटेनर के अंदर 35 मवेशी क्रूरता पूर्वक भरकर कानपुर उन्नाव के लिए कटने हेतु ले जाए जा रहा थे वही इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन रात्रि ज्यादा होने के कारण पुलिस अधीक्षक से संपर्क नहीं हो पाया एवं फोन नहीं उठा साथ में विषम परिस्थिति पर प्रशासनिक कंट्रोल रूम का सहारा लेना पड़ा लेकिन घटनास्थल पर जमोडी पुलिस नहीं पहुंच पाई जिसके बाद हमारे शिवसैनिक भाई व टाइगर ग्रुप के जिलाध्यक्ष प्रभात जयसवाल द्वारा स्वयं घटनास्थल से कंटेनर में भरे पशुओं को लेकर जमोडी थाने गाड़ी चलाते हुए पहुंचे गाड़ी थाने में सुपुर्द की जिसके बाद सारे मावेसियो को पड़खुरी गौ शाला में सिफ्ट कराया वही गाड़ी चालक एवं कलेंजर को पुलिस ने अपने हवाले में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
अब ऐसे में यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सीधी जिले की पुलिस कर क्या रही है आधी रात के समय पशु तस्करों के द्वारा क्रूरता पूर्वक दूसरे राज्यों में पशुओं की पशु तस्करी की जा रही है ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं एवं पुलिस की रात्रि गस्ती पर भी कहीं न कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी है।
इस बीच पूरे घटनाक्रम में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय टाइगर ग्रुप जिलाध्यक्ष प्रभात जयसवाल नगर सह संयोजक राजन मिश्रा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा युवा सीधी विधानसभा संपर्क अध्यक्ष विष्णु दुबे राकेश गुप्ता ,मोनू सिंह चौहान, बिज्जू मिश्रा, सुनील गुप्ता, शुभम सेन, प्रिंस दुबे, विपिन गुप्ता, सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद।