Sidhi News: Crocodile entered Tilai Hatwa village of Sidhi district, Son Gharial team rescued it safely and released it in the river
Sidhi News: सीधी जिले के अंतर्गत सोन घड़ियाल अभ्यारण्य स्थित है। जहां अभ्यारण्य में मगरमच्छ और घड़ियालों की संख्या निरंतर बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं इस तरह यहां सैलानी भी मध्य प्रदेश के इस छोटे से इलाके में इनका दीदार करने के लिए आते हैं। ऐसे में अब संख्या बढ़ाने के साथ ही साथ नदी में विचरण करते समय वे खाने की लालच में रिहायशी इलाकों में भी घुस जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों के लिए अब परेशानी का सबब भी वह बन जाते हैं।
जिले के ग्राम तिलई हटवा में आज शनिवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे नदी के रास्ते से 5 फीट का मगरमच्छ अचानक रिहायशी इलाके में घुस गया। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का भी सबब यह मगरमच्छ बना रहा। गांव के रहने वाले राधेश्याम कुशवाहा ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी है। जिसके बाद वन विभाग की टीम और सोन घड़ियाल अभ्यारण की टीम को मौके पर भेजा गया। अब इस दोनों विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग के वनपाल पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मगरमच्छ खाने की लालच में रिहायशी इलाके में घुस गया था, लेकिन उसने किसी भी इंसान या अन्य जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाया है और उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।