Trending Now

एसडीएम राजस्व प्रकरणो के निराकरण की करे नियमित समीक्षाः-कलेक्टर

Admin Posted on: 2023-05-25 16:13:00 Viewer: 89 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

एसडीएम राजस्व प्रकरणो के निराकरण की करे नियमित समीक्षाः-कलेक्टर Regular review of disposal of SDM revenue cases:- Collector

 

कलेक्टर अरूण परमार ने सभी उपखण्ड अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि उपखण्डो में चल रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त राजस्व प्रकरणो का निराकरण समय सीमा के अंदर आर.सी.एम.एस पोर्टल तथा जन सेवा अभियान के पोर्टल पर ऑन लाईन जानकारी दर्ज कराये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओ के लाभ से बंचित न रहे। उन्होने निर्देश दिया कि अविवादित नामातरण एवं वटनवारा के जो प्रकरण लंबित है साथ ही अन्य राजस्व प्रकरणो की नियमित रूप से एसडीएम समीक्षा करें एवं समय सीमा के अंदर प्रकरणो का निराकरण करने हेतु संबंधित तहसीदारो को निर्देषित करे। उन्होने निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो की समीक्षा कर शिकायतो का शत प्रतिशत निराकरण किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!