Trending Now

28 मई को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शासकीय महाविद्यालय माड़ा किया जायेगा

Admin Posted on: 2023-05-26 16:48:00 Viewer: 94 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

28 मई को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शासकीय महाविद्यालय माड़ा किया जायेगा National Seminar will be organized on May 28 at Government College, Mada

 

शासकीय महाविद्यालय, माड़ा, सिंगरौली एवं सोशल साईंस एण्ड मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 28 मई 2023, रविवार को 12 बजे से शासकीय महाविद्यालय, माड़ा, में आॅनलाईन गूगल मीट पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय बहुविषयक अनुसंधान में भारतीय साहित्य और दर्शन (संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी साहित्य) है। उक्त संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. खेम सिंह डेहरिया रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्षता डाॅ. एम.यू. सिद्की-प्राचार्य, शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय, वैढ़न एवं अन्य वक्ता के रूप में प्रो. यशवंत सिंह-मनीपुर विश्वविद्यालय, प्रो. जय प्रकाश शाक्या-छतरपुर विश्वविद्यालय, प्रो. मंजु शर्मा-दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. प्रीतिबाला सिन्हा-कोल्हान विश्वविद्यालय, झारखण्ड, डाॅ. शालिनी सोनी-राजस्थान आदि वक्ता के रूप में रहेंगे। संगोष्ठी के संयोजक डाॅ. राजेश धुर्वे-प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, माड़ा एवं सहसंयोजक पुष्पेन्द्र तिवारी, ब्रजेश उइके आदि हैं। संगोष्ठी में प्राध्यापक एवं शोध छात्र शामिल होंगे। संगोष्ठी में आये शोध पत्रों का प्रकाशन राष्ट्रीय शोध पत्रिका में किया जायेगा एवं संगोष्ठी में बैस्ट पेपर प्रजेंटेशन एवं बैस्ट पेपर आवार्ड दिया जायेगा।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!