Mirzapur road accident: PM Modi expressed grief over Mirzapur road accident, announced ex-gratia
mirzapur road accident: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सड़क हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। गौरतलब है कि मिर्जापुर जिले में गुरुवार देर रात जीटी रोड पर एक ट्रक ने बनारस जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर में कुल 13 लोग सवार थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुई सड़क दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि जबिक घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।