Manav Taskar: Police arrested gang selling girls in the name of marriage
मानव तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे ,आधा दर्जन से ज्यादा तस्कर हुए गिरफ्तार
Singrauli Manav Taskar : सिंगरौली: सिंगरौली जिले से लगातार मानव तस्करी के संबंध में मिल रही शिकायतों पर सिंगरौली पुलिस गंभीर होते हुए संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इसके साथ ही पुलिस ने दो बालिकाओं को दस्तयाब किया है। सिंगरौली जिला एक तरफ जहां अपनी औद्योगिक गतिविधियों के साथ रोजगार की दिशा में तेजी से उभरा है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा नए-नए अपराधों को करित करने का प्रयास भी किया जा रहा संबंधित मामले में जैसे ही इस पूरे मामले की भनक सिंगरौली पुलिस को लगती है सिंगरौली पुलिस संबंधित मामले में हरकत में आते हुए समाज में निहित बुराइयों को समाप्त करने के उद्देश्य अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध में लगाम लगाने के प्रयास में जुट जाती है। आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिले में कोयला कबाड़ डीजल माफिया सहित शराब माफिया रेत माफिया एवं मानव संबंधी अपराधों सहित मानव तस्करी के भी मामले अब लगातार सामने आने लगे हैं क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर पुलिस भी अपनी सक्रिय भूमिका में आ चुकी है सिंगरौली जिले के पुलिस कप्तान मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि सिंगरौली जिले में अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा जो व्यक्ति अपराध करेगा उसे कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा।
जानें पूरा मामला
दरअसल पुलिस के द्वारा संबंधित मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया गया है कि आरोपियों द्वारा पहले तो शादी के नाम से लड़कियों को बेचकर लाभ कमाया जाता है और जहाँ बेचने के तत्काल बाद अपनी लड़की वापस रास्ते से उतार कर जबरन ले जाते असफल होने पर अपहरण का मुकदमा पंजीबद्ध कराकर 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते और लड़की की 10 से अधिक होने पर बलात्कार जैसे गंभीर अपराध का दबाव बनाकर आर्थिक लाभ अर्जित करते रहे है। वही संबंधित मामले पर प्रकाश डालते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2030 को सिंगरौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटवा में दो नाबालिग लड़कियों को छतरपुर के लोगों को भेज दिया गया है संबंधित मामले की जानकारी लगते ही सिंगरौली पुलिस कप्तान सहित पुलिस विभाग में हलचल मच गई एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी प्राप्त होने के उपरांत टीम गठित कर मौके की तरफ पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मानव तस्करों के द्वारा जो बालिकाओं की तस्करी कर सिंगरौली से छतरपुर ले जाने की योजना है जिस पर पुलिस कप्तान के द्वारा पृथक पृथक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं नाबालिग पीड़िता को दस्ते आप करने की दिशा में यह टीमें जुट गई । सरई क्षेत्र में बालिकाओं को ढूंढते हुए आखिरकार पुलिस के हाथ आरोपियों तक जा पहुंचे।
बालिकाओं को छतरपुर ले जाने की थी योजना
मानव तस्करी के मामले में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि फूलमती साकेत बिहारी लाल अहिरवार जोकि छतरपुर का रहने वाला है से बात किया करती थी एवं दो लड़कियों को ग्राम इटमा से भेजने की बात कह कर सराय रेलवे स्टेशन पर बालिकाओं को बुलाया गया तब छतरपुर निवासी देवेंद्र चौबे एवं विनोद रजक का साला लड़कियों को ले जाने के लिए सराय रेलवे स्टेशन पहुंचे थे एवं सुमन साकेत अपने लड़की वर्षा साकेत एवं पूजा साकेत को साथ में लेकर फूलमती साकेत तथा फुलकुमारी साकेत हरवंश बस और के साथ रेलवे स्टेशन गई थी जहां पर देवेंद्र चौबे बिहारी लाल अहिरवार विनोद रजक का साला एवं लड़कियों को ले जाने के लिए पैसे की लेनदेन की बात की जिसके बाद छतरपुर निवासी देवेंद्र चौबे एवं विनोद रजक का साला रेलवे स्टेशन से निकलकर सराय बाजार की तरफ चल दिए दोनों अपने अपने खाते से फिनो बैंक से पैसा निकालें और ₹50000 सुमन साकेत को दे दिए तथा ₹4000 फूलमती साकेत को दिए सुमन साकेत के द्वारा 50000 में से ₹2000 फूलकुमारी साकेत को दिया गया वह पैसा लेन देन करने के बाद लड़की को देवेंद्र चौबे बिहारी लाल अहिरवार एवं विनोद रजक के साले के साथ भेज दिया गया जहां से इन बच्चियों को छतरपुर ले जाने की योजना थी। हालांकि विक्रेता पक्ष के अभियुक्तों में से फूल कुमारी साकेत एवं हरिवंश बसों द्वारा नकली चाचा चाची बंद करके पूर्व योजना के तहत क्रेता पक्ष के आरोपियों के कब्जे से निवास रेलवे स्टेशन में बेची गई दोनों बालिकाओं को ट्रेन से उतार कर वापस घर ले आया गया।
मानव तस्करी के मामले में इन धाराओं में हुआ मामला पंजीबद्ध
मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 594/2023 पंजीबद्ध कर विभिन्न संगत धाराओं में मामला दर्ज किया है आईपीसी 370 370( 3) 370 (4) 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वही इस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र चौबे निवासी छतरपुर बिहारी लाल निवासी छतरपुर सुमन साकेत निवासी सरई फूलमती साकेत निवासी सरई फूल कुमारी साकेत निवासी सरई।
इनकी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
मानव तस्करी के मामले में सिंगरौली पुलिस कप्तान के निर्देशन निरीक्षक अर्चना द्विवेदी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नेहरू सिंह खंडा थे उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री सहायक उप निरीक्षक अशोक सोमवार उप निरीक्षक संपत तिवारी सहायक उप निरीक्षक इंद्र लाल माझी सहायक उप निरीक्षक पुष्पगिरी प्रधान आरक्षक आशीष बागरी आशीष त्रिपाठी आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं महिला आरक्षक किरण नवासे की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।