Long Jump: Indian athlete Murali Sreeshankar won gold and Jeswin Aldrin won silver in long jump.
Long Jump : भारत के लम्बी कूद खिलाडी मुरली श्रीशंकर ने कल ग्रीस के कल्लीथिया में अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में स्वर्ण पदक जीता जबकि जेसविन एल्ड्रिन ने रजत पदक जीता। पुरूषों की लम्बी कूद स्पर्धा में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने आठ दशमलव एक-आठ मीटर की अपने सीजन की श्रेष्ठ छलांग लगाई। उन्होंने अपने देश के खिलाड़ी और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेसविन एल्ड्रिन को हराया। एल्ड्रिन को विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय यात्रा के कांस्य स्तर की स्पर्धा में सात दशमलव 85 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक से संतोष करना पडा।
इस वर्ष यह श्रीशंकर की तीसरी स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक था। पिछले वर्ष भी उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कूद मीटिंग में आठ दशमलव 31 मीटर की छलांग लगाकर जीत दर्ज की थी। इस वर्ष मार्च महीने में जेसविन ने बेल्लारी की इंडियन ओपन कूद चैम्पियनशिप में आठ दशमलव 42 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इस कूद के साथ उन्होंने 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी जगह बनाई।