Khutar police raided two different places and arrested the accused with 26 liters of illegal liquor
खुटार पुलिस ने दो अलग-अलग जगह छापे मारकर 26 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Singrauli Police: मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं देवेश पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के कुशल मार्ग दर्शन पर मिली कामयाबी ।
दिनांक 05.06.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गहिलरा ललमटिया चौराहे पर कुछ लोग अपनी दुकान के बाहर अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो ललमटिया चौराहे के पास दो अलग-अलग जगह छापे मारकर दो अलग-अलग जगह 38 पांव देशी प्लेन मदिरा ,16 वीयर की बोतल , 18 वीयर के कैन कुल 26 लीटर शराब कीमती करीबन 6690/- रुपये की शराब बरामद हुई, नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम प्रदीप सोनी पिता जनक सोनी उम्र 3२ वर्ष निवासी ग्राम गहिलरा थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) एवं अतुल कुमार शर्मा पिता सीताशरण शर्मा उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम चितरवई कला थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.)का होना बताये तथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो दोनो लोग नही होना बताये। उक्त शराब को जप्त कर आरोपीयो उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0117/23 एवं 0118/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. अशोक प्रताप सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा,राय सिंह, गुलाब सिंह,आर.मनीष पाण्डेय,सुमित अर्मा वं दशरथ मांझी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।