Trending Now

सरस्वती शिशु मंदिर जयन्त का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम

Admin Posted on: 2023-05-26 12:34:00 Viewer: 67 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

सरस्वती शिशु मंदिर जयन्त का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम Excellent exam result of Saraswati Shishu Mandir Jayant


माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मन्दिर जयन्त के भैया | बहिनों का उत्कृष्ठ परीक्ष परिणाम रहा है। घोषित परिणाम अनुसार कक्षा द्वादश बहिन खुशबू जायसवाल 93.40% आंचल सिंह 91.6% दिव्यांशी जायसवाल 90.4, मो. . रिजवान 90.2, कुमकुम 88. 4, आदित्य विश्वकर्मा 85.8% अवनीश मरकाम 85.8 एवम मानसी सिंह प्रभांशु कुमार 85% अंक अर्जित किए हैं वहीं हाई स्कूल में पीयूष कु0 विश्वकर्मा 95.4 अंशिका पाण्डेय 94.8, वंश सिंह 92.6 मुस्कान वैश्य 92.2 अनुपम पाण्डेय 91.8 सत्यम दीक्षित 90.8, अंकिता वेनवंशी 90 % सोमन सिंह 88.6, सत्यम कुमार 88.2, राज जायसवाल 87 अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवाचित किये हैं। परीक्षा परिणाम हायर सेकण्ड्री का 89.5 तथा हाई स्कूल का 98.24% रहा। परीक्षा परिणाम के वर्तमान स्थान अर्जित भैया बहिनों को विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने शुभकामनाएँ दी । जयन्त विद्या विकास अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद , उपाध्यक्ष धीरज सिंह सचिव राजीव लोचन श्रीवास्त सह सचिव श्रीमती नीलम मिश्रा, कोषाध्यक्ष नितीश कुमार के अलावा अन्य सभी सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के धन्यवाद किया, यही भविष्य में और अच्छा परिणाम लाने की बात भी कही । बेहतर परिणाम अर्जित भैया बहिनों की सभी 'नें बधाई दी वही कम अंक अर्जित करने वाले भैया बहिनों के और अधिक परिश्रम करने की बात उठी तथा सभी छात्रों को प्रोत्साहित भी दिए। विद्यालय का उत्तम परीक्षा परिणाम नगर के लिए कौतूहल का विषय बना है।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!